बिहार में शीघ्र लागू होगा किसान सम्मान योजना

बिहार। बिहार सरकार ने एक बार फिर से किसानो को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने किसानो के लिए नई पात्रता तय कर दी है। नयी व्यवस्था रबी फसल से लागू होगी। सरकार ने किसान सम्मान को उत्पादन से जोड़ा है। तय लिमिट से अधिक उत्पादन करने वाले किसान ही सम्मान के अधिकारी होंगे।
सरकार ने किसान सम्मान के लिए जो पात्रता तय की है उसके अनुसार प्रति हेक्टेयर 60 क्विंटल धान, 80 क्विंटल मक्का, 40 क्विंटल गेहूं और 250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आलू उत्पादन करने वाले किसान ही आवेदन कर पायेंगे। इसके अलावा 250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मछली और 20 लीटर रोजाना दूध वाली गाय रखने वाले किसान को सम्मानित करने की योजना है।
इस साल तीन हजार किसों को सम्मानित करने की योजना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार हर प्रखंड में पांच फसलों के लिए एक-एक किसान सम्मानित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर हर जिले से एक-एक किसान और जिला स्तर पर पांच किसान सम्मानित होंगे। राज्य में जब पहली बार एनडीए की सरकार बनी थी तो इस योजना की शुरुआत हुई थी। बाद में इसे बंद कर दिया गया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply