कश्मीर के पत्थरबाजों की बल्लेबल्ले

सरकार ने 9,730 पत्थरबाज पर से केस हटाने का लिया निर्णय

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर सरकार के नए फैसले से घाटी के पत्थरबाजो को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, महबूबा सरकार ने 9,730 पत्थरबाज पर से केस हटाने का लिया निर्णय लिया है। बतातें चले कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पास ही गृह विभाग भी है।

सरकार ने 2008 और 2017 के बीच पथराव की घटनाओं में शामिल 9,730 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने को मंजूरी दे दी है। जिन लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए जाने हैं उसमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।
राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसके अतिरिक्त 1,745 मामले वापस लेने की कार्रवाई कुछ शर्तों पर निर्भर करेगी। वहीं, मामले की पड़ताल के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर बाकी को माफी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 4,000 से अधिक लोगों को आम माफी देने की सिफारिश की है। ये लोग पिछले दो वर्षों में पथराव जैसी मामूली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
स्मरण रहे कि वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी अशांति रही। इसमें 85 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में 2,904 मामले दर्ज किए गए और 8,570 लोगों को पथराव करने की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, वहीं 2017 में दर्ज मामलों की संख्या घटकर 869 हो गई और इस संबंध में 2720 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply