यूपी के पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास

-हत्या के दोषी करार दिये गये
-अखिलेश सरकार में थे मंत्री

यूपी। अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे रामकरन आर्या को बस्ती के जिला जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रामकरन आर्या को हत्या के एक मामले में दोषी पाया गया है। सजा सुनाए जाने के शीघ्र बाद रामकरन आर्या को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और जेल भेज दिया। आर्या पर 23 नवम्बर 1994 में  तत्कालीन सदर विधायक एवं मौजूदा भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल के चचेरे भाई शंभूशरण की गोली मारकर हत्या करने के मामले ट्रायल चल रहा था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply