बड़ी राहत: सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल पंप

KKN न्‍यूज ब्‍यूरो। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतो के बीच आज एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती कर उपभोक्ता को थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का दबाव वहन करने को कहा गया है। वित्त मंत्री ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर भी इतनी ही राशि की कटौती करने की राज्यो से अपील करते हुए सभी राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply