बिहार में चमकी का कहर, 89 बच्चों की हो चुकी मौत

286 मामले दर्ज

बिहार में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 15 दिन में चमकी की चपेट में आने से 89 बच्चो की मौत हो चुकी और करीब 43 बच्चे अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहें हैं। बताया गया है कि अब तक इस बीमारी के 286 मामले सामने आ चुकें हैं। मुजफ्फरपुर में इसका सर्वाधिक असर देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

स्थिति की भयावहता को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एसकेएमसीएच में पहुंचकर इलाज की समीक्षा की है। स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के 12 जिलों के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिया है। इससे पहले मंत्री ने भर्ती मरीजों का हाल देखा। परिजनों और स्थानीय डॉक्टरों से आवश्यक जानकारियां लीं। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply