कश्मीर में होगा आतंकवाद का सफाया : गृह मंत्री

नई दिल्ली। केन्द्र की सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को सफाया करने का मन लिया है।

बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर से हर हाल में आतंकवाद का सफाया करना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा हम किसी भी कीमत पर सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कश्मीर में शांति कायम रहे।
राजनाथ ने कहा कि केन्द्र सरकार रमजान के महीने में सेना की कारवाई को रोक कर अमन का पैगाम दिया था। किंतु, पाक प्रायोजित आतंकवादियों पर इसका कोई असर नही पड़ा। लिहाजा, रमजान खत्म होने के बाद फिर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कहा कि अब जम्मू कश्मीर में आतंक को और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृहमंत्री का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि कल ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदेश में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply