आर्मी कमांडर्स की कांफ्रेंस में होगी चुनौतियों पर चर्चा

एक सप्ताह तक चलेगा सम्मेलन

नई दिल्ली। भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों का एक अहम सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सम्मेलन नौ अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस सम्मेलन को सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी संबोधित करेंगे।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में डोकलाम पठार में चीन के शक्ति प्रदर्शन और चीन-भारत सीमा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से जुड़ी समग्र सुरक्षा चुनौतियों जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस अहम सम्मेलन में 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध और क्षेत्र में चीन द्वारा सैनिकों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि किए जाने समेत सुरक्षा की दृष्टि से खतरे की आशंका वाले सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। डोकलाम में टकराव के खत्म होने के बाद चीन ने उस स्थान के निकट अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ा दिया है। इस दौरान सामरिक साजो-सामान सहित अन्य मौजूदा और उभरते मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply