कोइली पंचायत के सरपंच से मांगी रंगदारी, हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र की कोइली पंचायत के सरपंच मनोज कुमार को बुधवार की शाम फोन पर रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। मामले में सरपंच ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवेदन में बताए गये फोन की सीडीआर निकाल कर धमकी देने वाले की पहचान की जाएगी। सरपंच ने मीनापुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पिछले माह उनके फेसबुक आईडी को किसी ने हैक कर लिया था। उसपर अभद्र कमेंट लिखा गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मनोज ने बताया कि फोन करने वाला गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। सरपंच ने रंगदारी की राशि का खुलास नहीं किया गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply