विक्रम संवत जुलूस के दौरान भागलपुर में तनाव

भागलपुर। विक्रम संवंत जुलूस के दौरान भागलपुर में आपस में दो समुदायों में भिडंत हो गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार मेदनीनगर चौक पर एक पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और चौक पर जुलूस ठहरने से मना किया। इसको लेकर जुलूस में शामिल लोग और स्थानीय लोगों में टकराव हो गया।

मामला शांत होने के बाद जुलूस नाथनगर से गुजरा ही था कि मेदनीनगर चौक पर चंपानगर और बाबू टोला के लोग आमने सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगी। इस दौरान जमकर बमबाजी भी की गई और बाइक में आग लगा दी गई। उपद्रवियो ने दुकानों में तोड़फोड भी की है। भिडंत के दौरान एक पक्ष की ओर से करीब दस राउंड फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान हुई पथराव में पुलिस के चार सिपाही और दो एएसआई समेत कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू करने में सफल रहे है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply