ईरान में आतंकी हमला, सेना की परेड के दौरान हुआ हमला

आतंकी हमला

ईरान में आतंकी हमला हुआ है। यह हमला सेना की एक परेड के दौरान हुआ। इसमें कई लोगो के मारे जाने की सूचना है और करीब 20 लोगो के जख्मी होने की खबर आ रही है। हालांकि, पूरा डिटेल आना अभी बाकी है। इस बीच ईरान की सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और हमलावरो की तलाश शुरू हो गई है।

ईरान की मीडिया ने की हमले की पुष्टि

आईआरएनए न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी ईरान के अह्वाज शहर में शनिवार को सेना की परेड के दौरान कुछ बंदूकधारी आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। जिस वक्त यह हमला हुआ, वहां सेना का परेड चल रहा था और बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने के लिए वहां मौजूद थे। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि अह्वाज शहर में परेड के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक बच्चा और एक महिला समेत कम से कम 20 लोग जख्मी हुए हैं।

आतंकी ने की भीड़ पर फायरिंग

न्यूज एजेंसी के मुताबिक हमलावरों ने सबसे पहले वहां मौजूद दर्शकों पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जब सुरक्षालबों की ओर जवाबी फायरिंग शुरू हुई तो आतंकी वहां से भागने में सफल हो गए। हालांकि इससे पहले आतंकियों ने वहां पर मौजूद अतिथियों पर भी हमला करने की कोशिश की। किंतु, इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply