थमने का नाम ही नही ले रहा है शराब का कारोबार

बेगूसराय में नष्ट की गई भारी मात्रा में विदेशी शराब

बेगूसराय। बिहार सरकार की सख्ती के बावजूद नशे का कारोबार बिहार में थमने का नाम ही नही ले रहा है। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में बरामद शराब सूबे की पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। बहरहाल, बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना में पुलिस अधिकारियों की निगरानी में 1,134 लीटर विदेशी शराब पर रोलर चला कर उसे नष्ट कर दिया गया। नष्ट की गई सारी शराब की बोतलें छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी

मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद इस अवैध धंधे में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है। शराब माफिया इसकी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। उधर पुलिस भी इनके इरादों पर लगातार पानी फेरने में लगी हुई है। इसी सिलसिले में जब्त शराब को बेगूसराय जिलाधिकारी के आदेश पर नष्ट किया गया। इस मौके पर जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे। करोड़ों की नष्ट होती शराब को देखने के लिए मौके पर तमाशाबीनों की भीड़ भी जमा थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply