अररिया में रिश्वत लेते बीईओ निगरानी के हत्थे चढ़ा

अररिया। बिहार में रिश्वत का खेल खुलेआम हो गया है। अररिया में एक शिक्षक से सेवा पुस्तिका सत्यापन करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते बीईओ मंसूर आलम निगरानी के हत्थें चढ़ गये। पटना निगरानी की टीम ने अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम के भाड़े के मकान में छापेमारी कर उन्हें रिश्वत ली गई रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

निगरानी की टीम जिस वक्त उनके आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची उस वक्त वहां करीब आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अपने-अपने काम को लेकर मौजूद थे। गिरफ्तारी के बाद टीम उसे सीधे पटना लेकर चली गई। बताया गया कि अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अररबाड़ी के शिक्षक सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह ने उन्हें सेवा पुस्तिका के सत्यापन के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की रकम दी थी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply