दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, परिचालन ठप

बिहार में बाढ़ से 74 लोगों की हुई मौत, 41 की पुष्टि

बिहार। बिहार सहित देश के चार राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। बिहार में आई भयानक बाढ़ से अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि आपदा प्रबंदक विभाग ने 41 लोगों की पुष्टि कर रहा है। इस बाढ़ से 70 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है। मंगलवार को दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया जिसके कारण ट्रेन परिचालन बंद कर दिया गया है। इस बीच सीतामढ़ी शहर के कई वार्डों में लखनदेई नदी का पानी पसर गया है। बाढ़ से सबसे ज्यादा अररिया, किशनगंज का बड़ा हिस्सा, पूर्णिया के तीन ब्लॉक और कटिहार का एक ब्लॉक प्रभावित हुआ है। इधर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी व सम्स्तीपुर के कई इलाके में बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। फिलहाल, राहत कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है और लोगो को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply