क्या आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित है?

नई दिल्ली। भारत में हर छठे व्यक्ति में से एक व्यक्ति फेसबुक का इस्तेमाल करता है। लोग फेसबुक का इस्तेमाल ना सिर्फ बातचीत के लिए बल्कि कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। बतातें चलें कि फेसबुक पर करीब 5 करोड़ लोगों का डाटा लीक होने के बाद फेसबुक यूजर्स काफी परेशान हैं।

डाटा लीक होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहिए। फेसबुक हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और डिजीटल वर्ल्ड में फेसबुक के इस्तेमाल से बचे रहना बेमानी होगा। इसके लिए आपको अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत बनाना होगा।
दरअसल, फेसबुक पर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग्स में ‘सिक्योरिटी एंड लोग इन’ विकल्प पर जाकर ‘टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन’ विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। जिससे कोई भी आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही आपको अपने फेसबुक का पासवर्ड मजबूत बनाना चाहिए। इसके लिए आपको 8 या 8 से ज्यादा कैरेक्टर का पासवर्ड बनाना चाहिए। जिसमें अंक, स्पेशल कैरेक्टर आदि का मिश्रण होना चाहिए।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply