अनंतनाग में सेना के सर्जिकल ऑपरेशन में लश्कर के छह आतंकी ढेर

सेना

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने शुक्रवार को लश्कर के छह आतंकी को मार गिराये है। सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट्ट ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद मलिक सहित छह आतंकवादियों की मौत को सर्जिकल ऑपरेशन बताया है।

सेना का हमला सटीक

सेना के अधिकारी ने बताया कि हमला बहुत तेज और सटीक था। उन्होंने कहा कि सेना को कोई हानि नहीं होने के कारण अभियान सफल रहा। कोर कमांडर ने कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, दक्षिण कश्मीर में उत्तर कश्मीर से ज्यादा आतंकवादी हैं। आतंकवादी कश्मीर के लोगों को आतंकित कर रहे हैं।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

सेना ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर आजाद अहमद मलिक, उनाइस शाफी, शाहिद बाशिर, बसित इश्तियाद, आकिब नजर और फिददौस नजर के रूप में हुई है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply