मंदिर बनाने में मदद को आए मुस्लिम समुदाय के लोग

जमीन के साथ आर्थिक मदद भी दी
गया। बिहार के गया में हिन्दू और मुसलमानो ने मिल कर अपनी चट्टानी एकता की बेजोड़ मिशाल पेश कर दी है। दरअसल, घटेरा पंचायत के बुद्धपुर गांव में दो समुदायों की यह मोहब्बत सुकून देने वाली है।

यहां मुस्लिम समुदाय ने गांव के जर्जर हो चुके देवी मंदिर के निर्माण के लिए न केवल जमीन दी, बल्कि 3.5 लाख रुपये की सहयोग राशि भी दी है। बतातें चलें कि गांव के बीच में देवी मां का 50 साल पुराना मंदिर था। यह काफी जर्जर हालत में था। गांववालों की बैठक में मुस्लिम समुदाय ने इसमें बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई। गांव के मो. मंसूर अंसारी ने अपनी जमीन दी। वहीं उनके चचेरे भाई मोहम्मद मोख्तार ने 3.5 लाख रुपये की सहयोग राशि दी। मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ में भी मुस्लिम समुदाय ने सहयोग किया।
मुस्लिम बाहुल गांव है
बतातें चलें कि 60 घर वाले बुद्धपुर गांव में 50 से अधिक घर मुस्लिमों के हैं। फिर भी उन्होंने दूसरे मजहब को दिल से सम्मान देकर नफरत फैलाने वालों के मुंह पर जबरदस्त चमाटा जड़ दिया है। अब इस इलाके में ही नही बल्कि, पूरे सूबे में मुस्लिम समुदाय के इस कार्य की सराहना होने लगी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।