पीएफएमएस की गड़बरी से पेंशन फसा

मुजफ्फरपुर। पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) की गड़बड़ी से मुजफ्फरपुर के सवा तीन लाख लाभुकों का पेंशन फंस गया है। नतीजा, राशि मौजूद होने के बावजूद लाभुक के खाते में राशि नहीं जा रही है।
स्मरण रहें कि जिले में 25,267 बुजुर्गों का पेंशन का भुगतान मार्च 2016 से और 2,95,317 का मार्च 2017 से रुका हुआ है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम ने सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता निदेशालय के निदेशक को पत्र लिख कर तत्काल गड़बड़ी दूर करने का आग्रह किया है। ताकि, लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि का भुगतान शीघ्र किया जा सके।
बतातें चलें कि विभागीय खाते में 52 करोड़ से अधिक रुपये मौजूद हैं। बावजूद इसके, पीएफएमएस की गड़बड़ी के कारण यह राशि मात्र 26,260 रुपये ही दिख रही है। लिहाजा, विभाग द्वारा भुगतान के लिए तैयार 113 फाइलें रुक गई हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply