ब्रिटेन में मिला जहरीला पौधा

लंदन। ब्रिटेन के लंकाशायर के नदी किनारे एक ऐसा पौधा मिला है, जिसे छूते ही हाथों में फफोले पड़ जाते हैं। दरअसल, जाइंट होगवीड नामक यह पौधा काफी विषैला है। इस जहरीले पौधे का रंग सफेद और हरा है। बता दें कि यह पौधा रोशनी में किसी स्किन के संपर्क में आने के बाद जहरीला रसायन छोड़ता है। ब्रिटेन में यह पौधा 19वीं शताब्दी से ही मौजूद है। हालांकि, बाद के दिनो में यह लगभग विलुप्त हो गया था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply