मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर का खतरा

इंग्लैंड में हुए एक अध्ययन के बाद चौकाने वाला खुलाशा हुआ है। दरअसल, वैज्ञानिको ने इस अध्ययन के बाद दावा किया है कि मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। बतातें चलें कि पिछले दो दशक में ब्रेन कैंसर के मामलों में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसकी बड़ी वजह मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल बताया जा रहा है।

जर्नल ऑफ पब्लिक हैल्थ एंड एनवायरमेंट में इस शोघ को प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन में 21 साल से ऊपर की उम्र वाले 79,241 लोगों को शामिल किया गया था। शोध में प्रत्येक आयुवर्ग में ब्रेन कैंसर के मामले बढ़े हुए पाए गए। इंग्लैंड में 1995 में खतरनाक स्तर के ब्रेन ट्यूमर यानी इग्लियोब्लास्तोमा मल्टीफॉर्न के 983 मामले सामने आए थे। जबकि 2015 में यह बढ़कर 2531 हो गए है। शोधकर्ता वैज्ञानिकों को आशंका है कि ब्रेन कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे मोबाइल फोन और कॉडलैस फोन अधिक जिम्मेदार हैं। हालांकि, इस बाबत अभी तक कोई ठोस प्रमाण नही मिला है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply