बिहार सहित कई राज्यों में कैश की जबरदस्त कमी

“KKN Live का न्यूज एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। सभी प्रकार की खबर और अपडेट को पढ़ने के लिए आप हमारे एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं।”

बिहार। बिहार सहित भारत के करीब दस राज्यों में कैश की जबरदस्त किल्लत से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। बहरहाल, बिहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र , गुजरात , मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कैश की कमी का व्यापक असर देखा जा रहा है। तीन चौथाई से अधिक एटीएम में कैश नहीं है। ग्रामीण इलाके के बैंको में कैश की कमी उत्पन्न हो गई है।

इस वक्त शादी व त्योहार का सीजन है। लिहाजा, लोग कैश के लिए दरदर की ठोकरें खाते फिर रहें हैं। केन्द्र की सरकार समस्या से निबटने के लिए हरकत में आ गयी है और बैंको में नकदी उपलब्ध कराने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दो हजार रुपये के नोटों की जमाखोरी से यह समस्या पैदा हुई है। बहरहाल, केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोटों की छपाई में पांच गुना तेजी लाने के आदेश दिएं हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply