सिरसा के डेरा में मिला अवैध गर्भपात क्लीनिक

साघ्वियों के हॉस्टल तक जाती थी गुप्त सुरंग

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के अंदर साध्वियों के साथ यौन शोषण ही नही बल्कि, इस दौरान गर्भ धारण करने वाली महिलाओं का गर्भपात कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह खुलासा सर्च ऑपरेशन के दौरान जांच टीम के अधिकारियो ने किया है। बतातें चलें कि ऑपरेशन पूरा हो चुका है,अब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपेंगे।
यह भी खुलासा हुआ है कि डेरा में बना हुआ स्किन बैंक भी बिना लाइसेंस के चल रहा था। उसे भी सील किया गया है। सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा के अस्पताल में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जांच की। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट की भी पूरी तरह से अनुपालना नहीं की जा रही थी। उपायुक्त के इसी बयान से स्पष्ट होता है कि डेरा के अस्पताल में महिलाओं का गर्भपात होता था। अब सवाल उठता है कि डेरा के अंदर गर्भपात क्यों व किन महिलाओं का किया जाता था? इसके अतिरिक्त डेरा परिसर में पटाखे बनाने की एक अवैध फैक्ट्री भी मिली है। अधिकारी ने बताया कि एके 47 के कारतूसों का एक खाली बक्सा, पटाखों के 84 गत्ते और अवैध कारखाने के रसायन बरामद किए गए थे। सर्च ऑपरेशन में सैकड़ों जोड़े जूते, डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिली हैं। जांच टीम को एक गुप्त सुरंग का पता चला है, जो गुरमीत राम रहीम के निजी आवास गुफा से साध्वियों के हॉस्टल तक जाती थी। इसके अलावा बाबा राम रहीम के कमरे से एक वॉकी-टॉकी भी बरामद हुआ है। इसी प्रकार लैपटॉप, करीब डेढ़ दर्जन धारदार हथियार और दर्जनों लाठियां बरामद की गई हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply