अटल की सोंच व मोदी के कार्यो से 19 राज्यो में खिला कमल

​भाजपा ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती सामारोह/काटे केक, विधवाओ मे बांटे कम्बल, सभा मे उमड़ी भीड़

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर।  भाजपा की ओर से मुस्तफागंज बाजार पर मंगलवार को पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन समारोह मनायी गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि जब लोकसभा मे बीजेपी के दो सदस्य हुआ करते थे तो काग्रेंस मजाक उड़ाया करती थी। वाजपेयी ने इस मजाक को गम्भीरता से लेते हुए कहा था कि-अंधेरा छटेंगा,सुरज उगेगा ,कमल खिलेगा.उनकी बात आज सत्य साबित हुई। 19 राज्यो मे आज भाजपा की सरकार है। नरेंद्र मोदी के कामकाज की बदौलत देश की हर राज्य मे कमल खिल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नई भारत की नींव रखी। स्वर्णिम चतुर्भूज सहित कई योजनाओं की शुरूआत की।  पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र घोषित किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि उत्तर बिहार की सड़के अटल जी की देन है। उनका ही सपना था कि घर घर बिजली पहुंचे। आज दोनो क्षेत्रो मे बिहार काफी आगे है।

पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो देश को जो नयी दिशा दी, उस से युवाओ को सीखने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार व संचालन पंडित गणेश ठाकुर शास्त्री ने किया। सभा को अजय कुशवाहा,मुकेश चंद्रवंशी, छपड़ा जिला प्रभारी विंदेश्वर सहनी, हरिकिशोर बैठा, मनिशंकर शाही, योगेंद्र चौधरी, जयनंदन प्रसाद, हिमांशु कुमार गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, हामिद रेजा टुन्ना, लालबाबू प्रसाद, महावीर राम, इंदल सहनी, ईश्वर कुमार गुप्ता, करण वर्मा, उदय कुमार, दिनेश कुमार, धर्मपाल सिंह, हरिश्चंद्र सहनी आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर 350 गरीब महिलाओ के बीच कम्बल वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार सिंह ने किया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply