बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू

पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। यह सत्र पांच दिन चलेगा। हालांकि, इस सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हमलावर रहने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन ने विपक्ष के सवालो का जवाब देने की रणनीति बना ली है।
इससे एक रोज पहले रविवार को नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के 5, देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर राजद और कांग्रेस विधायक दल बैठक हुई। इस बैठक में दोनों दलों ने विधानमंडल के दोनों सदनों में सरकार को उसकी विफलताओं को लेकर घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी सोमवार शाम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर की गई। इसमें सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों पर जवाब देने की रणनीति तय की गई है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply