लालू के घर सीबीआई का छापा, राजनीति गरमाई

KKN Live का न्यूज एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकतें हैं…

पटना। एक ओर जहां मंगलवार को पीएम बिहार के दौरे पर थे और पूरी मीडिया इस खबर को संकलन करने की आपाधापी में जुटी थी। वही, दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मार दिया। आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में लालू प्रसाद के पटना स्थित घर पर हुई इस छापेमारी से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।

छापेमारी के दौरान राबड़ी घर में मौजूद थी। इस दौरान सीबीआई ने घर की तलाशी ली ओर राबड़ी देवी से पूछताछ भी की। लालू के बेटे तेजस्वी से भी सीबीआई ने सवाल पूछे। यह पूछताछ लगभग चार घंटे तक चली।
बतातें चलें कि वर्ष 2006 के रेलवे होटल टेंडर मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी, तेजस्वी यादव, सरल गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने इससे पहले बताया था कि होटल आवंटन में 32 करोड़ की जमीन को करीब 65 लाख में दे दिया गया। लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply