म्यांमार में बहादुर शाह जफर की मजार पर पीएम मोदी

म्यांमार। म्यांमार दौरे के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री मोदी यंगून शहर में स्थित बौद्ध धर्म के सबसे प्राचीन स्तूप श्वेदागोन पगोडा में दर्शन करने पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां प्रार्थना की। इसके बाद मोदी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी गये। फिर मोदी वहां के मशहूर बागान शहर और यंगून का भी दौरा करेंगे और यंगून में स्थित काली मंदिर में पूजा करेंगे। उसके बाद वह भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
बतादें कि बहादुर शाह की मौत साल 1862 में 89 साल की उम्र में हुई थी और उन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून में ही उन्हें दफना दिया। जफर ने 1857 की क्रांति के बाद निर्वासन के अपनी आखिरी साल म्यांमार में ही गुजारे थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply