बीजेपी से अलग होने का शिवसेना ने दी धमकी

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की मुख्य सहयोगी शिवसेना के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की बैठक सोमवार को मुंबई में शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में संपन्न हुयी। शिवसेना ने कहा है कि सरकार में रहने या नहीं रहने के संबंध में कोई भी फैसला जल्दी लिया जाएगा। बैठक के बाद सांसद संजय राउत ने कहा कि हम सरकार में रहेंगे या नहीं इसका फैसला जल्दी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैठक में मौजूद सभी ने शिवसेना अध्यक्ष को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। पार्टी अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगे हम सब लोग उनके साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल को लेकर भी शिवसेना ने खासी नाराजगी जतायी थी और वे इस आयोजन में शामिल नहीं हुई थी। शिवसेना ने इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नहीं बल्लि भाजपा का विस्तार बताया था। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि यह शिव सेना की बैठक है इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply