हंगामे की भेंट चढ़ी यूपी विधानसभा का पहला सत्र

सीटी लेकर विधानसभा आए थे सपा के विधायक

लखनऊ। योगी सरकार बनने के बाद बुलाई गई यूपी विधानसभा का पहला सत्र ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल पर कागज के टुकड़े फेंके गये और सपा विधायको ने सीटि बजानी शुरू कर दी। इससे सदन में इतना शोर हो गया कि कुछ भी सुनाई नही पड़ रहा था। नतीजा सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। इस बीच विपक्ष पे प्लेकार्ड दिखए और जम कर नारेबाजी करने लगे। बतातें चलें कि लाल टोपी पहने हुए सपा नेता हाथो में सीटी लेकर आये थे। यूपी विधानसभा की कार्यवाही का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण चल रहा था और पुरे प्रदेश के लोगो ने माननीय की इस हरकत को अपने आंखों से देखा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।