इजराइल के साथ डिफेंस डील से पाक में खलबली

इजराइल से भारत को मिलेगा किलर ड्रोन

इजराइल। भारत और इजराइल के बीच ‘हेरॉन टीपी ड्रोन’ को लेकर अहम समझौता होने जा रहा है। इसके तहत इजराइल भारत को 10 हेरॉन टीपी ड्रोन देगा। इस ड्रोन की मारक क्षमता देखते हुए इसे भारत के लिए बहुत ही अहम सौदा बताया जा रहा है। इसे दुश्मन का किलर ड्रोन भी कहा जाता है। बतातें चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के इजराइल दौरे पर हैं।
हेरॉन टीपी ड्रोन से पीओके के टेरर कैंप के साथ-साथ आतंकवादी सलाहुद्दीन, हाफिज मोहम्मद सईद, मौलाना मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों पर भारत से ही निशाना लगाया सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के साथ भारत के सैन्य समझौते से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। ‘हेरॉन टीपी ड्रोन’ के आने से पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक करने की ताकत में भारत को दोगुना इजाफा होगा। हेरॉन टीपी-सशस्‍त्र ड्रोन को दुश्‍मन के अड्डों का पता लगाने, दुश्‍मनों को ट्रैक करने और जमीन से हवा में फायर की गई मिसाइल को मार गिराने जैसे कामों में महारत हासिल है। इस ड्रोन के मिल जाने से आतंकियों के ठिकानों का खात्मा करने में भी भारत को मदद मिलेगी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।