एक मिनट पहले ही मंजिल पर पहुंच गई तीन घंटे बिलंब से चली तेजस

मुंबई। हाई स्पीड की दुनिया में कदम रखते ही भारत के तेजस से एक नया रिकार्ड बना कर सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, गोवा से तीन घंटे बिलंब से मुंबई के लिए रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस ने तय समय से एक मिनट पहले मंजिल पर पहुंच सबको हैरत में डाल दिया है।
यह ट्रेन गत गोवा से सुबह 7:30 बजे निकलती थी और शाम 7:45 बजे मुंबई पहुंचती है। लेकिन रविवार को ये तीन घंटे की देरी से सुबह 10:30 बजे गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुई। इस दौरान अधिकतम 200 किलोमीटर की गति से चलने वाली इस ट्रेन ने करीब 632 किलोमीटर की दूरी तय की। यह ट्रेन सुविधाओं के मामले में भी बेजोड़ है। इसमें विमानों की तरह हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन लगी है। ट्रेन में वाईफाई की सुविधा है। इस ट्रेन में अटेंडेंट को बुलाने के लिए कॉल बेल का प्रावधान किया गया है। ट्रेन के शौचालयों में टचलेस नल लगे हैं और बायोवैक्यूम सिस्टम भी लगे है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।