गौरी लंकेश के हत्यारे का सुराग मिलने का दाबा

राजकिशोर प्रसाद

विगत 5 सितम्बर को चर्चित पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या का सुराग मिलने का दाबा  जाँच कर रही एस आई टी ने की है। राज्य के गृह मंत्री ने भी दाबा की है। इधर गौरी लंकेश के परिजन कर्नाटक के मुख्यंत्री सिद्धरमैया से मिल न्याय की गुहार और हत्यारो की गिरफ्तारी की अपील की है। मुख्यमंत्री ने सरकार की मंशा साफ करते कहा की इस पर हम काफी गम्भीर है। सुराग मिल गया है। इस मामले पर सोनियाजी से भी बाते हुई है। बताते चले की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या उनके घर में घुस कर अपराधियो ने कर दी थी। इस पर सरकार अपनी खिंचाई देखते हुये गृह विभाग गुप्तचर के वरीय अधिकारी बी के सिंह के नेतृत्व में 21 सदस्यी एस आई टी जाँच टीम का गठन की। साथ ही अपराधियो के सुराग देनेवालो को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। हलाकि मिले सुराग का जाँच टीम या सरकार अभी तक कोई खुलासा नही किया है किन्तु सुराग मिलने का दाबा जरूर कर रही है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply