माननीय के हेलीपैड तैयार करने में जुटी नाबालिग बच्चियां

खुलाशे के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

राजस्थान। प्रसाशन के अधिकारियों में बच्चों के प्रति कितनी संजीदगी है। इसका खुलाशा राजस्थान के झालावाड़ में हुआ। जब इस हरकत को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में इस काम को बंद कराया गया। दरअसल, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झालावाड़ आगमन से पहले प्रशासन के द्वारा हेलीपैड बनाने में गांव के नबालिग बच्चियों को काम पर लगाया गया था।

बतातें चलें कि मुख्यमंत्री अपने हर दौरे पर बालिकाओं के विकास की बात करती है। उन्हीं के लिए हेलीपैड बनाने में नबालिग को काम पर लगाने से कई सवाल खड़े हो गएं हैं। बतातें चलें कि दुबलिया उर्फ पिड़ावा गांव के पूर्व सरपंच भगवान सिंह के निधन के मौके पर मुख्यमंत्री वहां पंहुची थी, जिसके लिए यह हैलीपेड तैयार किया गया था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply