बिहार में गोपालगंज के थावे भवानी की मंदिर का रहस्य, देखिए इस रिपोर्ट में

Featured Video Play Icon

बिहार में कई धार्मिक और पौराणिक स्थल मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है, थावे की भवानी मां। इन्हें देश की 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यहां मां अपने भक्त रहषु के बुलावे पर असम के कमाख्या से चलकर यहां पहुंची थीं। कहा जाता है कि भक्त रहषु के आह्वान पर ही मां कमाख्या से चलकर कोलकता, पटना और छपरा होते हुए थावे पहुंच गई और रहषु के मस्तक को विभाजित करके लोगो को दर्शन दिएं। मॉ का दर्शन होते ही हथुआ राजा की मौत हो गई और उसका विशाल किला खंडहर में तब्दिल हो गया

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply