मीसा भारती से आयकर की पूछताछ

बेनामी संपत्ति मामला में पूछे छह सवाल

नई दिल्ली। एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद प्रसाद की सांसद पुत्री मीसा भारती बुधवार को अपने पति शैलेष कुमार के साथ आयकर विभाग के समक्ष पेश हुई। आयकर विभाग द्वारा वर्तमान बाजार मूल्य पर करीब 175 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किये जाने के बाद राजद नेत्री व उनके पति से छह सवाल पूछे है। इससे पहले इन दोनों ने विभाग को कुछ दस्तावेज सौपें और अपने बयान दर्ज कराए। विभाग उनके बयान का अध्ययन करेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।
विभाग ने मंगलवार को भारती, उनके पति शैलेष कुमार, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो पुत्री रागिनी और चंदा यादव से जुड़ी संपत्ति और भूखंड कुर्क किये थे जिसमें राजधानी दिल्ली के बिजवास क्षेत्र में स्थिति फार्म हाउस और डिफेंस कॉलोनी स्थित एक कोठी भी शामिल है। कुर्क संपत्ति का बाजार मूल्य 175 करोड़ रुपये बताया गया है। जबकि बुक वैल्यू 9.32 करोड़ रुपये बताये जा रहें हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।