उत्तर बिहार में दिखा जाप के बंद का असर

मुजफ्फरपुर। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जनाधिकार पाटी के बंद का असर शनिवार को मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार में दिखा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों पर टायर जलाकर यातायात को ठप करा दिया। मुजफ्फरपुर के बैरिया बस पड़ाव से बसों पर सवार होने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोग जाम खत्म होने के इंतजार में जहां तहां फंसे रहे। पुलिस को जाम को छुड़ाने में भारी कवायद करनी पड़ी। विशेष राज्य की मांग को लेकर पार्टी की ओर से शनिवार को राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया गया है।
बंद का सीतामढ़ी, समस्तीपुर और दरभंगा में सर्वाधिक असर देखा गया। जन अधिकार पार्टी के बिहार बंद के कारण यातायात ठप हो गया। कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर सड़क को भी जाम कर दिया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।