ठंड के कारण इस बार लेट हो सकता लीची

मुजफ्फरपुर। ठंड का असर आदमी ही नही बल्कि, फसल और पेंड़ पौधो पर पड़ने लगा है। जानकार बतातें हैं कि तापमान में निरंतर हो रही गिरावट लीची की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। बढ़ती ठंड से समय से मंजर आने पर खतरा मंडराने लगा है।

अमूमन 15 जनवरी के बाद से लीची में मंजर आने लगता है। लेकिन इस बार जो स्थिति बनती दिख रही है उस आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि लीची में मंजर में 15-20 दिनों तक बिलंब हो सकता है। बतातें चलें कि लीची की फसल पर तापमान के उतार चढ़ाव का बहुत असर पड़ता है। मंजर निकलने से लेकर दाना आने तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहने पर अच्छी क्वालिटी की लीची होती है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply