नरेंद्र मोदी की सरकार दलित व अतिपिछड़ो के दुश्मन

​जनादेश के अपमान का जबाब जनता रैली में देगी

ऐतिहासिक होगी रैली

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर।  27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान मे आहूत भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को लेकर राजद ने मंगलवार को पैगम्बरपुर मे बैठक की। अध्यक्षता प्रखड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने किया। बैठक के बाद विधायक मुन्ना यादव ने रैली का न्योता देने घर घर दस्तक दी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि बिहार की जनता ने जनादेश एनडीए के विरोध मे दिया था। यह जनादेश महागठबंधन को पांच साल काम करने के लिए दिया गया था। किंतु जनादेश के अपमान करने वालो को बिहार की जनता माफ नही करेगी। इसका जबाब 27 अगस्त की रैली मे मिल जायेगा। उन्होने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी। विधायक ने कहा कि केंद्र की सरकार अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक व दलितो के साथ अन्याय कर रही है। मेधावी छात्रो को नौकरी मे आरक्षण कोटे तक ही समेटना चाहती है। जबकि पहले उन्हे जेनरल कोटा मे भी स्थान मिलता था। गरीब विरोधी केंद्र सरकार की गोद मे नीतीश कुमार जाकर बैठ गये है। बैठक को पूर्व प्रमुख राजगीर राम,सच्चिदानंद कुशवाहा,अमित साह,मो निजाम व मो रईस आदि मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।