पाकिस्तान शुक्रवार को भारत के हवाले कर देगा पायलट अभिनंदन को

पायलट अभिनंदन

पाकिस्तान ने गुरुवार को इस बात का ऐलान किया है कि वह भारतीय पालयट अभिनंदन को कल यानी शुक्रवार को रिहा कर देगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच शांति के लिए हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार को रिहा कर देंगे। इससे पहले भारत की तरफ से पाकिस्तान को बिना शर्त उसकी हिरासत में बंद भारतीय वायुसेना के पायलट को छोड़ने की मांग की थी।


डोजियर की होगी जांच


इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा, हम भारतीय पायलट को लौटाने के इच्छुक हैं, अगर इससे दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हों और शांति स्थापित हो। यदि भारत आतंकवाद को लेकर बातचीत का इच्छुक है तो हम भी तैयार हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply