सासाराम में सुरंग से मिली शराब की बड़ी खेप

बिहार में शराबबंदी कानून का उड़ा माखौल

सासाराम। बिहार में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में  पुलिस की नाकामयाबी एक बार फिर से उजागर हुई है। सासाराम के मुफस्सिल थाना के वजीरगंज गांव में जमीन के भीतर सुरंग बनाकर शराब की बड़ी खेप को छिपा कर रखी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके पुलिस ने शुक्रवार को इसे बरामद कर लिया है।
जब्त की गई शराब में दस हजार से भी अधिक पाउच को करीब पचास बोरा में भर कर रखा हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने एक पेटी अंग्रेजी शराब भी मिला है। बताया जाता है कि शराब तस्कर वजीरगंज गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर लम्बा सुरंग बनाए थे। सुरंग को पत्थर के बोल्डर व पटिया से पाट दिया गया था और ऊपर से आने-जाने का रास्ता बनाया गया था। ताकि किसी को इसकी भनक नहीं हो सके। शराब की निकासी के लिए अलग रास्ता बनाया गया था। शराब तस्करी के लिए वजीरगंज पहले से ही बदनाम रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने चौथी बार छापेमारी करके वजीरगंज से शराब की बड़़ी खेप बरामद की है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।