लेवी के लिए नक्सलियों ने सोलर प्लांट उड़ाया

गया। आमस के सावकला मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे सोलर प्लांट को नक्सलियों ने बिस्फोटक लगा कर उड़ा दिया है। दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया है। इस सोलर प्लांट से 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। नक्सली 20 से 25 की संख्या में थे। आते ही उन्होंने 120 एकड़ में फैले सोलर प्लांट के कंट्रोल रूम को अपने कब्जे में लिया। सुरक्षा में लगे कर्मियों से मारपीट भी की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सलियों ने कंट्रोल रूम में आईईडी लगाई और 100 मीटर दूर तार ले जाकर ब्लास्ट करा दिया। नक्सलियों ने चेतावनी में कहा है कि डेढ़ साल से प्लांट चल रहा है और लेवी नहीं दी गई है। हथियारबंद नक्सली काली वर्दी में थे। यहां से कई गांव बिजली से रौशन होते हैं। कर्मियों के मुताबिक इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। सोलर प्लांट की शुरुआत अप्रैल 2016 में हुई थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply