बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो,,…

​मीनापुर में गांधी को देखने उमड़ी भीड़

घूमंतु जातियो की बस्ती मे पहुंचे बापू, स्वच्छता व शिक्षा का दिया संदेश, प्रेरको ने शुरू किया गांधी तेरे द्वार कार्यक्रम

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। साक्षरता नोडल केंद्र मीनापुर मे गांधी तेरे द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत ने किया। इसमे बड़ी संख्या मे प्रेरक,टोलासेवक,नवसाक्षर महिलाए व समाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। मदारीपुर के साक्षरता कर्मी सोनेलाल बैठा जैसे ही हाथ मे लाठी लिये साक्षरता केंद्र पहुंचे। वैसे ही बच्चो ने तालियो के साथ कहा कि साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल। बापू ने बच्चे को अनुशासन का पाठ पठाया। उन्होने कहा कि बुरा मत बोलो,बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो। बच्चो को संदेश देने के बाद गांधी लाठी के सहारे बस्तियो मे निकल पड़े। वह सबसे पहले लीची गाछी मे पहुंचे। जहां पर घुमंतू जातियो के लोग पोलिथिन के तम्बू मे लम्बे समय से रहते है। गांधी के पहुचते ही वो लोग चौक गये। माला पहनाकर स्वागत किया। गांधी ने वहां पर मौजूद बच्चो मे साक्षरता की किताबे बांटी। अक्षर आंचल के बारे मे बताया। उन्होने लोगो से कहा कि शिक्षा और स्वच्छता पर ध्यान दे। केआरपी प्रो लक्ष्मीकांत ने गांधी के विचारो को नव साक्षर महिलाओ के बीच विस्तार से रखा। प्रेरक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बेचन राय ने कहा कि गांधी के विचारो को गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा। मौके पर विरेंद्र कुमार,मनटून गुप्ता,सुनिल कुमार,सोनेलाल प्रसाद,ज्योति देवी,अफसाना खातून,पूनम कुमारी,राकेश कुमार,रीता देवी आदि उपस्थित थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।