एसएससी पेपर लीक की सीबीआई करेगी जांच

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री ने एसएससी पेपर लीक के मामले में सीबीआई से जांच कराने की घोषणा कर दी है। इसके बाद केन्द्रीय गृहमंत्री ने छात्रों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है।

बतातें चलें कि इससे पहले एसएससी प्रमुख असीम खुराना ने भी सीबीआई जांच का ऐलान किया था। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद इस पर सहमति बनी।
सुप्रीम कोर्ट कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराए जाने संबंधी याचिका पर अलग से सुनवाई कर रहा है। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की एक जनहित याचिका की सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख मुकर्रर की। शर्मा ने पेपर लीक मामले की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने की मांग की है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply