पाकिस्तान ने फिर से परमाणु हमले का राग अलापा

पाकिस्तान। पाकिस्तान ने एक बार फिर से साउथ एशिया में परमाणु युद्ध का राग अलापा है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नासीर खान जंजुआ का मानना है कि साउथ एशिया में परमाणु युद्ध का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जंजुआ का कहना है कि साउथ एशिया में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसमें परमाणु युद्ध की संभावना से इनंकार नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि कश्मीर मामले में भी अमेरिका भारत का समर्थन कर रहा है।
जंजुआ का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह आतंकियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए। अमेरिका की आलोचना करते हुए जंजुआ ने कहा कि वह चीन-पाक आर्थिक गलियारा के खिलाफ साजिश रच रहा है। पाक को जो आतंकवाद झेलना पड़ रहा है वह भी महज इस वजह से क्योंकि उसने अमेरिका का साथ दिया था। जंजुआ की मानें तो अमेरिका के साथ आने के बाद ही पाकिस्तान में आतंकवाद ने पैर पसारे। जंजुआ ने ये बातें राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक सेमिनार में कहीं। कहा कि अमेरिका अब भारत की भाषा बोल रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान ताकतवर हुआ तो अमेरिका ने उसका ठीकरा पाक के सिर फोड़ दिया, जबकि यह महाशक्ति की अपनी नाकामी रही। वह पाक पर आरोप जड़ता है कि उसका संबंध तालिबान व हक्कानी नेटवर्क से है, जबकि उनका देश लगातार इन ताकतों को जवाब दे रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply