काबुल में आतंकी हमला, 40 जाने गई

अफगानिस्तान। आतंकियों ने एक बार फिर निर्दोश लोगो को निशाना बनाया। घटना, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की है। गुरुवार को एक के बाद एक हुए कई बम धमाकों में 40 लोगों की जान चली गई। जबकि, 30 से अधिक जख्मी हुए हैं। यह धमाका काबुल के अफगान वायस न्यूज एजेंसी के पास हुआ है।

अफगानिस्तान के गृहमंत्री की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। यह धमाका अफगान वॉयस एजेंसी के पास टेबियान कल्चरल सेंटर के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार यह धमाका आत्मघाती बम के फटने से हुआ है।
धमाके के समय कल्चरल सेंटर में सोवियत आक्रमण की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह चल रहा था। अफगान जर्नलिस्ट सेफ्टी कमेटी ने इस धमाके की कड़ी निंदा की है। कमेटी ने इस धमाके को घातक बताया है। हाल ही में एजेएससी ने 2017 में पत्रकारों पर हुए 73 हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए इस ओर विश्व बिरादरी का ध्यान खींचा था।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply